सेना भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण
(Free Army Bharti Pre Training Camp)
!!! खुशखबरी !!!
सेना भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण के लिए यूथ फाउंडेशन समस्त उत्तराखंड मैं ब्लॉक स्तर पर लगा रहा है सलेक्शन कैंप |
उत्तराखंड के युवकों को फौज में भर्ती करने के लिए कर्नल अजय कोठियाल की संस्था यूथ फाउंडेशन न केवल प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि उनको सेना में भर्ती किये जाने के लिए प्रशिक्षण भी दे रही है। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उनके भोजन, पानी की व्यवस्था और रहने की व्यवस्था की करती है वह भी पूरी तरह से निशुल्क। समस्त उत्तराखंड के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए शारीरिक और बौद्धिक ट्रेनिंग दिये जाने हेतु यूथ फाउंडेशन आगामी २ अक्टूबर से ब्लॉक स्टार पर सिलेक्शन कैंप शुरू करने जा रहा है। २ अक्टूबर से ११ अक्टूबर तक चलने वाले इस सलेक्शन कैंप का आयोजन पुरे उत्तरखंड मैं ब्लॉक स्टार पर होगा, युवाओं को यूथ फाउंडेशन सेना भर्ती तक निशुल्क प्रशिक्षण देता है, नि:शुल्क सेना चयन शिविर के लिए उम्मीदवारों का चयन चिकित्सा एवं शारीरिक परीक्षण के बाद किया जाएगा। यूथ फाउंडेशन उत्तराखंड के उन सभी युवाओं को अपनी प्रशिक्षण सेवाएं प्रदान करता है जो उत्तराखंड में आगामी सेना भारती में भाग लेने के इच्छुक हैं। इस पूर्व आर्मी भर्ती प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से हर साल हजारों उत्तराखंड के युवकों को सेना भारती में चयन मिला। यूथ फाउंडेशन द्वारा विभिन्न प्रखंडों/जिला स्तर के शिविरों में नि:शुल्क प्री आर्मी भारती प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
यदि आप भी पूर्व सेना भर्ती प्रशिक्षण मैं हिस्सा लेना चाहते है तो विस्तार पूर्वक पढ़िए -
यूथ फाउंडेशन प्री आर्मी ट्रेनिंग कैंप का कार्यक्रम (Schedule for Youth Foundation Pre Army Training Camp) -
देहरादून जिला (Dehradun District)
स्थान - युथ फाउंडेशन कैंप एवेरेस्ट, लांघा रोड, रुद्रपुर, विकासनगर, देहरादून, उत्तराखंडदिनांक - 02 Oct 2021 - चकराता और डोईवाला ब्लॉक के युवाओं के लिए
दिनांक - 03 Oct 2021 - कालसी और रायपुर ब्लॉक के युवाओं के लिए
दिनांक - 04-Oct-2021 - सहसपुर और विकासनगर के युवाओं के लिए
संपर्क करें - श्री ताजबर रावत, मोबाइल नंबर- 9412992816
हरिद्वार जिला (Haridwar District)
स्थान - युथ फाउंडेशन कैंप एवेरेस्ट, लांघा रोड, रुद्रपुर, विकासनगर, देहरादून, उत्तराखंडदिनांक - 05 Oct 2021 - बहादराबाद और भगवानपुर ब्लॉक के युवाओं के लिए
दिनांक - 06 Oct 2021 - खानपुर और लक्सर ब्लॉक के युवाओं के लिए
दिनांक - 07 Oct 2021 - नारसन और रूड़की ब्लॉक के युवाओं के लिए
संपर्क करें : श्री ताजबर रावत, मोबाइल नंबर- 9412992816
उत्तरकाशी जिला (Uttarkashi District)
स्थान - युथ फाउंडेशन कैंप, किलो, उत्तरकाशीदिनांक - 02 Oct 2021 - चिन्यालीसौड़ और मोरी ब्लॉक के युवाओं के लिए
दिनांक - 03 Oct 2021 - नौगांव और पुरोला ब्लॉक के युवाओं के लिए
संपर्क करें : श्री चंद्र मोहन सिंह, मोबाइल नंबर- 7302782509
रुद्रप्रयाग जिला (Rudraprayag District)
स्थान - युथ फाउंडेशन कैंप अल्फा, Govt PG College, अगस्त्यमुनिदिनांक - 02 Oct 2021 - अगस्त्यमुनि और जखोली ब्लॉक के युवाओं के लिए
दिनांक - 03 Oct 2021 - उखीमठ ब्लॉक के युवाओं के लिए
संपर्क करें : श्री प्रदीप सिंह, मोबाइल नंबर- 8755533071
टिहरी गढ़वाल जिला (Tehri Garhwal District)
स्थान - युथ फाउंडेशन कैंप चार्ली, चौरास, श्रीनगर
दिनांक - 03 Oct 2021 - कीर्तिनगर ब्लॉक के युवाओं के लिए
दिनांक - 04 Oct 2021 - देवप्रयाग और जाखणीधार ब्लॉक के युवाओं के लिए
दिनांक - 05 Oct 2021 - भिलंगना (घनसाली) और प्रतापनगर के युवाओं के लिए
संपर्क करें : श्री धाम सिंह बिष्ट, मोबाइल नंबर- 9634139807
स्थान - युथ फाउंडेशन कैंप एवेरेस्ट, लांघा रोड, रुद्रपुर, विकासनगर, देहरादून
दिनांक - 07 Oct 2021 - चम्बा और जौनपुर ब्लॉक के युवाओं के लिए
दिनांक - 08 Oct 2021 -नरेंद्रनगर ब्लॉक के युवाओं के लिए
संपर्क करें : श्री ताजबर रावत, मोबाइल नंबर- 9412992816
पौड़ी गढ़वाल जिला (Pauri Garhwal District)
स्थान - युथ फाउंडेशन कैंप कोटद्वार, कण्वाश्रम
दिनांक - 02 Oct 2021 - एकेश्वर और यमकेश्वर ब्लॉक के युवाओं के लिए
दिनांक - 03 Oct 2021 - जयहरीखाल और द्वारीखाल ब्लॉक के युवाओं के लिए
दिनांक - 04 Oct 2021 - पोखड़ा, कल्जीखाल और दुग्गड़ा ब्लॉक के युवाओं के लिए
संपर्क करें : श्री जयवीर सिंह रावत, मोबाइल नंबर- 7310832660
स्थान - युथ फाउंडेशन कैंप रोमियो, पीरुमदारा, रामनगर
दिनांक - 02 Oct 2021 - नैनीडांडा और थलीसैण ब्लॉक के युवाओं के लिए
दिनांक - 03 Oct 2021 - बीरोंखाल, पाबौ और रिखणीखाल ब्लॉक के युवाओं के लिए
संपर्क करें : श्री मंगल सिंह, मोबाइल नंबर- 7017198879
स्थान - युथ फाउंडेशन कैंप चार्ली, चौरास, श्रीनगर
दिनांक - 02 Oct 2021 - खिर्सू और पौड़ी ब्लॉक के युवाओं के लिए
दिनांक - 03 Oct 2021 - कोट ब्लॉक के युवाओं के लिए
संपर्क करें : श्री धाम सिंह बिष्ट, मोबाइल नंबर- 963413980
कुमाऊं मंडल (Kumaun Mandal) -
स्थान - युथ फाउंडेशन कैंप रोमियो, पीरुमदारा, रामनगर
दिनांक - 06 Oct 2021 - अल्मोड़ा जिला के युवाओं के लिए
दिनांक - 07 Oct 2021 - बागेश्वर जिला के युवाओं के लिए
दिनांक - 08 Oct 2021 - चम्पावत जिला के युवाओं के लिए
दिनांक - 09 Oct 2021 - पिथौरागढ़ जिला के युवाओं के लिए
दिनांक - 10 Oct 2021 - नैनीताल जिला के युवाओं के लिए
दिनांक - 11 Oct 2021 - उधम सिंह नगर जिला के युवाओं के लिए
संपर्क करें : श्री मंगल सिंह, मोबाइल नंबर- 7017198879
पात्रता और जरुरी कागजात (Eligibility and Documentation To Participate in Youth Foundation Pre Army Bharti Training Camp)
- आधार कार्ड
- उम्मीदवार की उम्र 17 1/2 से 21 साल के बीच होनी चाहिए
- 10वीं कक्षा और इंटरमीडिएट में न्यूनतम 45% से पास होना चाहिए
- ऊंचाई - 163 सेमी, छाती - 77 सेमी, चौड़ाई - 82 सेमी, वजन - 49 किलो न्यूनतम।
- प्रमाण पत्र - कक्षा १० वीं, कक्षा १२ वीं की मार्कशीट
फ्री आर्मी प्री ट्रेनिंग कैंप के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for Youth Foundation Pre Army Bharti Training Camp)
इच्छुक उम्मीदवारों को नि:शुल्क सेना पूर्व प्रशिक्षण शिविर में चयन के लिए पंजीकरण कराना होगा। उसके बाद यूथ फाउंडेशन आवेदकों से संपर्क करेगा। प्री आर्मी भारती ट्रेनिंग कैंप के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए पहले शारीरिक परीक्षण किया जाएगा और फिर सेना के डॉक्टरों द्वारा मेडिकल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment