नवीनतम अद्यतन

November 9, 2016

500 और 1000 के नोट अब नहीं चलेंगे (Demonetization)

500 और 1000 के नोट अब नहीं चलेंगे

(Demonetization)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा ऐतिहासिक कदम उठाया है, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा, आने वाले कुछ दिन आप पर भारी पड़ सकते है, खासतौर पर दूर दराज पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए, विशेष तौर पर जिनके घरों में इगास के दिन शादियां है, इस शुभ दिन पर बहुत सी शादियां होती है उन लोगों के पास सारा पैसा कैश मैं होगा, देश के नाम संबोधन में पीएम ने जो बातें कहीं, उसकी कुछ खास बातें:
Demonetization 500-1000 Old Note

  1. आज से 500 और 1000 रुपए के नोट अब नहीं चलेंगे।
  2. दिनों के अंदर यानी 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपए के नोट बैंकों और डाकघरों के पास जमा कराने होंगे, अपने पास एक पहचान पत्र जैसे आधार, वोटर कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि लेकर जाएँ।
  3. अस्पताल, ट्रेन या श्मशान जैसी कुछ जगहों पर पुराने नोट इस्तेमाल करने के लिए 1-3 दिन तक की ढील दी गई है.
  4. 09-10 नवंबर को कुछ एटीएम बंद रहेंगे. शुरु में कुछ दिनों तक हर रोज 2000 रुपए से ज्यादा नहीं निकाले जा सकेंगे. बैंकों से एक दिन में दस हजार और हफ्ते में सिर्फ बीस हजार निकाले जा सकेंगे.
  5. 09 नवंबर को सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस पब्लिक के कामों के लिए बंद रहेंगे. आज एटीएम भी बंद रहेंगे, कुछ जगह 10 को भी.
  6. चेक, डेबिट-क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 11 और 12 की रात तक हवाई जहाज के टिकट की बुकिंग, रेल टिकट, सरकारी बस के टिकट काउन्टर और अस्पतालों में नोट लिए जाएंगे.
    500-2000 New Note
  7. 10 नवम्बर से 500 और 2000 रुपए के नए नोट आएंगे.
  8. 25 नवंबर तक 4000 रुपए के नोट बदले जा सकेंगे. जनता बड़े नोट के बदले छोटे वाले नोट ले सकेगी. 25 नवंबर के बाद इसकी सीमा बढ़ जाएगी.
  9. 100, 50, 20, 10, 5 और 1 रुपए के नोट या सिक्कों पर इसका कोई असर नहीं होगा.
  10. 30 दिसंबर तक जो लोग अपने नोट बैंकों में जमा नहीं करा पाएंगे, वो उसके बाद रिजर्व बैंक के ऑफिस में अपने नोट जमा करा सकते हैं. जो तब भी न करा पाएंगे वो अपनी आईडी दिखाकर 31 मार्च तक नोट बदल सकेंगे.
  11. यदि आपने रात 12 बजे से पहले ATM से 100-100 रुपए के नोट निकाल लिए है तो आप खुशकिस्मत है और आने वाले कुछ दिनों में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

No comments:

Post a Comment